December 27, 2022
Sports Tak Staff
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 1089 दिनों बाद शतक जड़ा और फिर इस शतकीय पारी को दोहरे शतक में बदल डाला.
वॉर्नर ने 254 गेंदों में 16 चौके और दो छक्के से 200 रनों की पारी खेली. जिसके चलते 100वें टेस्ट मैच में दोहरा जड़ने वाले वह जो रूट के बाद दूसरे बल्लेबाज बने.
हालांकि शतक के दौरान वॉर्नर ने अब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के मुकाम पर कदम भी रख डाला है.
वॉर्नर ने बतौर सलामी बल्लेबाज अंतरराष्ट्रीय करियर में अपना 45वां शतक जड़ा.
45 शतक बतौर सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम भी हैं. जिसके चलते अब वॉर्नर ने सचिन की बराबरी कर डाली है.
वॉर्नर और सचिन के बाद इस लिस्ट में 42 शतकों के साथ क्रिस गेल का नाम शामिल है.
वहीं 41 शतकों के साथ श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का नाम शामिल है.
बतौर सलामी बल्लेबाज 40 शतकों के साथ मैथ्यू हेडन का नाम भी इस क्लब में शामिल है.