ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को टी20 सीरीज हराने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया कारवा ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुका है.
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भले ही सीरीज में जीत हासिल की हो मगर उसे अंतिम मैच में 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
भारत की हार में दीपक चाहर बल्ले से भी चमके और 17 गेंदों में 31 रन के साथ तीन छक्के भी लगाए. जिससे उन्होंने रिकॉर्ड बना डाला.
दीपक चाहर अब टीम भारत के लिए T20I में नंबर 9 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक एक पारी में 3 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
दीपक से पहले ये रिकॉर्ड इरफ़ान पठान के नाम था. पठान ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2009 में एक पारी में दो छक्के लगाए थे.
पठान के अलावा आशीष नेहरा ने भी श्रीलंका के खिलाफ 2009 में एक पारी के दौरान दो छक्के लगाए और इस लिस्ट में उनका नाम भी शामिल है.
रोहित की कप्तानी वाली टीम इंडिया जहां ऑस्ट्रेलिया जा चुकी है. वहीं दीपक चाहर भारत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं.
दीपक अभी टी20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया में स्टैंडबाय के रूप में शामिल हैं. हालांकि उन्हें बुमराह के विकल्प के रूप में भी देखा जा रहा है.
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू होने वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ना है.