ben green

केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीजके दूसरे वनडे में जीत दर्ज करके 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच में जीत से दीपक हुड्डा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला.

Sports Tak

भारत vs जिम्बाब्वे

Harjinder Kaur

जिम्बाब्वे के खिलाफ दीपक हुड्डा ने दूसरे वनडे मैच में  25 रनों की शानदार पारी खेली और जीत से उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो कि आज तक विराट कोहली और धोनी भी नहीं कर सके. 

Sports Tak

हुड्डा का कमाल 

Harjinder Kaur

दरअसल, हुड्डा ने अभी तक भारत के लिए जितने भी मैच खेले हैं, टीम को सभी में जीत मिली है. इसी साल फरवरी में हुड्डा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ही पहला मैच खेला था.

Sports Tak

आज तक हारे नहीं हुड्डा 

Harjinder Kaur

टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने के बाद से अभी तक हुड्डा 16 मैच खेल चुके हैं. जिसमें सभी मैच टीम इंडिया ने जीते और इस मामले में अब हुड्डा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 

वर्ल्ड रिकॉर्ड 

हुड्डा ने इसी साल फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही पहला मैच खेला था. जिसके बाद से लेकर अभी तक वनडे और टी20 मिलाकर वह 16 मैच खेले और अब टीम इंडिया की जीत के ट्रंप कार्ड बन गए हैं.

हुड्डा ट्रम्प कार्ड

 हुड्डा के अलावा रोमानिया के सात्विक नादिगोतला के पहले 15 अंतरराष्ट्रीय मैच में उनकी टीम को जीत मिली है.

हुड्डा के बाद ये खिलाड़ी 

हुड्डा और रोमानिया के सात्विक नादिगोतला के बाद तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर का नाम आता है. जिन्होंने डेब्यू के बाद साउथ अफ्रीका के लिए 13 अंतरराष्ट्रीय मैच लगातार जीते थे. 

डेविड मिलर 

रोमानिया के सात्विक नादिगोतला के बाद उनकी ही टीम के एक और अन्य साथी शांतनु वशिष्ठ भी अपनी टीम के लिए डेब्यू के बाद लगातार 13 मैच जीते. 

शांतनु वशिष्ठ

इस लिस्ट में 5वें पायदान पर वेस्टइंडीज के कॉलिस किंग का नाम आता है. जिनके डेब्यू के बाद उनकी टीम वेस्टइंडीज ने लगातार 12 अंतरराष्ट्रीय मैचों में जीत दर्ज की थी.

कॉलिस किंग

Follow us on: