नेदरलैंड्स के खिलाफ वनडे मुकाबले में इंग्लैंड ने रनों की झड़ी लगा दी. इस मैच में तूफानी बैटिंग का जलवा देखने को मिला. इस दौरान कई बार गेंद मैदान से बाहर गई और गुम हुई.
इंग्लैंड के 3 बल्लेबाजों ने शतक लगाया. वनडे में ऐसा तीसरी ही बार हुआ. पहला शतक फिल सॉल्ट (122) ने बनाया.
दूसरा शतक डेविड मलान ने बनाया. वे तीसरे ही इंग्लिश बल्लेबाज हैं जिनके नाम तीनों फॉर्मेट में शतक है.
जॉस बटलर ने तीसरा शतक लगाया. उन्होंने 47 गेंद में 100 रन पार किए. यह इंग्लैंड की तरफ से दूसरा सबसे तेज वनडे शतक है.
लियम लिविंगस्टन ने 17 गेंद में फिफ्टी लगाई. यह संयुक्त रूप से दूसरी सबसे तेज वनडे फिफ्टी रही.
ऑएन मॉर्गन की टीम ने 498 रन के साथ वनडे में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड बनाया. साथ ही लिस्ट ए में भी सर्रे के 496 रन के आंकड़े को पीछे छोड़ा.