इंग्लैंड में इन दिनों टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट का रोमांच जारी है
जिसमें भारतीय मूल के प्रेम सिसोदिया के एक ओवर में इंग्लिश बल्लेबाजों ने 5 छक्के जड़े
video- Twitter- @VitalityBlast
प्रेम पारी का 16वां ओवर लेकर आए, जिसमें पॉल वाल्टर ने 4 तो एक छक्का डैन लौरेंस ने जड़ा
इस तरह प्रेम सिसोदिया अपने करियर में 31 रन के ओवर को अब जल्द भूलना चाहेंगे
हालांकि इससे ठीक पहले इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी एक ओवर में 35 रन लुटाए
इस तरह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 35 रन का ये सबसे महंगा ओवर बना और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना