भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर हमेशा ही शानदार होती है. ऐसे में दोनों देशों के खिलाड़ी अक्सर इस हाईवोल्टेज मुकाबले में छाए रहते हैं.
लिमिटेड ओवर क्रिकेट में एक बल्लेबाज लिए 30 से ज्यादा रन बनाना बड़ी बात होती है. ऐसे में हम आपके वो लिस्ट लेकर आए हैं जिसमें भारत- पाक मुकाबले में टी20 में बल्लेबाजों ने 30 से ज्यादा रन बनाए हैं.
रन मशीन विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ धांसू रिकॉर्ड है. अब तक विराट ने कुल 7 बार 30 से ज्यादा रन बनाए हैं.
कैप्टन कूल एमएस धोनी का कप्तानी में रिकॉर्ड शानदार रहा है. लेकिन धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ भी कमाल की बल्लेबाजी की है. इस बल्लेबाज ने अब तक दो से ज्यादा बार 30 से ज्यादा रन बनाए हैं.
टीम इंडिया के पूर्व स्टार ओपनर गौतम गंभीर ने दो बार 30 से ज्यादा रन बनाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ साल 2007 वर्ल्ड कप फाइनल का मुकाबला आज भी कोई भुला नहीं सकता.
प्रोफेसर हफीज ने भारत के खिलाफ दो बार 30+ स्कोर बनाया है. उन्होंने 165.75 की स्ट्राइक रेट से ये कमाल किया है. ऑलराउंडर ने हर बाद 30 के स्कोर को 50 में बदला है.
रिजवान की भारत के खिलाफ साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप की पारी को भुलाया नहीं जा सकता. ओपनर ने दो बार अपने करियर में भारत के खिलाफ 30 से ज्यादा स्कोर बनाया है.
मिस्बाह का भारत के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है. उन्होंने साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय फैंस को चौंका दिया था. वो अपने करियर में भारत के खिलाफ दो बार ऐसा कर चुके हैं.
इसमें रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, युवराज सिंह, सुरेश रैना, शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा और अजिंक्य रहाणे ने एक बार 30+ स्कोर किया है.
इसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, उमर अकमल, शोएब मलिक, नसीर जमशेद, अहमद शहजाद, इमरान नासिर,