भारत और इंग्लैंड के बीच जहां बैजबॉल काफी चर्चा में रहा. वहीं अब 'बियर्सबॉल' के चर्चे हो रहे हैं
दरअसल इंग्लैंड में इन दिनों टी20 ब्लास्ट का रोमांच जारी है, जिसमें बर्मिंघम की टीम ने धमाल मचा डाला
बर्मिंघम की टीम ने इस सीजन अभी तक 14 मैच खेले और 7 बार 200 प्लस का स्कोर बनाया
इस तरह टी20 क्रिकेट की शुरुआत के 19 साल बाद बर्मिंघम बीयर्स ने ऐसा करके रिकॉर्ड बना डाला
किसी भी लीग के एक सीजन में 7 बार 200 प्लस स्कोर कोई टीम नहीं बना सकी है
इससे पहले टी20 ब्लास्ट साल 2018 में सोमरसेट ने 5 बार 200 प्लस स्कोर बनाया था
इस तरह का आनोखा कारनामा टी20 में करने के कारण बर्मिंघम बीयर्स की टीम को 'बियर्सबॉल' कहा जा रहा है