इंग्लैंड में इन दिनों टी20 ब्लास्ट का रोमांच जारी है
इसमें हैरतअंगेज घटना देखने को मिली जब बल्लेबाज बिना गेंद खेल आउट हो गया
Video- Twitter-
@VitalityBlast
लंकाशर के फिल साल्ट ने सीधा शॉट मारा और गेंदबाज के हाथ को छूकर गेंद स्टंप्स की टकरा गई और जेनिंग्स रन आउट हो गए
इस तरह जेनिंग्स बिना गेंद खेले 0 गेंद में 0 रन बनाकर पवेलियान चलते बने
बता दें कि लंकाशर (162/3) ने एसेक्स (161/7) को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई