वनडे इतिहास में इंग्लैंड की सबसे बड़ी हार, कंगारुओं ने इस तरह चटाई धूल

November 23, 2022

Sports Tak Staff

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज खत्म हो चुकी है और कंगारुओं ने व्हाइटवॉश कर दिया है.

इंग्लैंड के लिए तीसरा वनडे किसी बुरे सपने जैसा था जहां टीम को वनडे की सबसे बड़ी हार मिली.

इंग्लैंड को एमसीजी के मैदान पर dls नियम के तहत 221 रन से हार झेलनी पड़ी.

रनों के मामले में ये इंग्लैंड की अब तक वनडे में मिली सबसे बड़ी हार है.

दूसरी बार वनडे में इंग्लैंड के साथ ऐसा हो रहा है जब टीम को 200 से ज्यादा रन से हार मिली है.

साल 1990 में इंग्लैंड की टीम को श्रीलंका के खिलाफ 219 रन से हार का सामना करना पड़ा था.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड को 48 ओवर में 364 रन के लक्ष्य का पीछा करना था.

लेकिन इंग्लैंड की टीम यहां 31.4 ओवरों के भीतर ही 142 के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई.

इस हार के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2022 की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक भी वनडे मैच नहीं जीत पाई.

कोहली ने T20 विश्व कप में दौड़कर बनाया रिकॉर्ड

Click Here