सैम नॉर्थईस्ट का काउंटी क्रिकेट में धमाल, खेली 410 रनों की नाबाद पारी

इंग्लैंड की काउंटी टीम ग्लेमोर्गन के बल्लेबाज सैम नॉर्थईस्ट ने नाबाद 410 रन बनाए. उन्होंने 450 गेंदों में ये रन बनाए.

रिकॉर्ड पारी

बल्लेबाज ने 91.11 की स्ट्राइक रेट के साथ 45 चौके और तीन छक्के जड़े.

धांसू स्ट्राइक रेट

नॉर्थईस्ट उस दौरान क्रीज पर आए जब टीम के 9 रन पर 2 विकेट गिर गए थे. इसके बाद उन्होंने क्रीज पर 603 मिनट बिताए.

ऐसी पारी नहीं देखी

इस पारी के साथ वो ब्रायन लारा के 501* और डॉन ब्रैडमैन के 452* रन की खास सूची में शामिल हो गए. वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर के मामले में वो 9वें नंबर पर आ गए हैं.

स्पेशल सूची में हुए शामिल

इंग्लैंड में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ये किसी खिलाड़ी का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है. पहले नंबर पर 501* रन के साथ लारा और दूसरे पर 424 रन के साथ आर्ची मैक्लेरन हैं.

अंग्रेजों की धरती पर तीसरा सर्वोच्च स्कोर

ग्लेमोर्गन ने 5 विकेट के नुकसान पर 795 रन बनाए और फिर पारी घोषित की. ये इंग्लैंड में किसी टीम का अब तक का 9वां सबसे बड़ा स्कोर है.

रिकॉर्ड टीम स्कोर

इस मैच में छठे विकेट के लिए 461 रन की साझेदारी हुई जो इंग्लिश फर्स्ट क्लास क्रिकेट की सर्वाधिक और इतिहास की दूसरी सर्वाधिक साझेदारी है.

साझेदारी रिकॉर्ड

18 साल बाद किसी बल्लेबाज ने 400 रन ठोके हैं. इससे पहले ब्रायन लारा ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा किया था.

400 का सूखा खत्म

Follow us on: