भारत ने 25 जून 1983 को वर्ल्ड कप जीता था. इस टीम से कई हीरे निकले थे. वर्ल्ड कप विजेता उस टीम में कई खिलाड़ी ऐसे थे जो आज खेल रहे होते आईपीएल में धूम मचा देते.
कपिल देव- भारत के विश्व विजेता कप्तान. उन्होंने 83 वर्ल्ड कप में 303 रन बनाए और 12 विकेट लिए. अपने ऑलराउंड खेल के चलते आईपीएल में उनकी खूब डिमांड रहती.
संदीप पाटिल- उनकी पहचान तूफानी बल्लेबाज की रही है. वे लगातार छह चौके लगाने वाले पहले खिलाड़ी है. उन्होंने 83 वर्ल्ड कप में 90 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
रोजर बिन्नी- 1983 वर्ल्ड कप में भारत के सबसे सफल बॉलर. उन्होंने 18 विकेट लिए. विकेट लेने की काबिलियत से आईपीएल में उनके भाव आसमान पर होते.
मदन लाल- वर्ल्ड कप में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय. फाइनल में 3 विकेट लिए. बॉलिंग की काबिलियत से आईपीएल में टीमें उन पर टूट पड़तीं.
रवि शास्त्री- वे भले ही 1983 वर्ल्ड कप के सारे मैच नहीं खेले लेकिन आक्रामक बैटिंग और बाएं हाथ से स्पिन बॉलिंग उन्हें अलहदा बनाते हैं. आईपीएल टीमों के लिए वे बढ़िया चॉइस रहते.