MS Dhoni

IPL 2023: एक नहीं बल्कि 5 बार धोनी हुए हैं फेल, नहीं कर पाए हैं CSK के लिए मैच खत्म

cricket, news, english, shweta sehrawat, india south africa, u19 t20 womens world cup
Sports Tak Staff
April 132023
MS Dhoni
cricket, news, english, shweta sehrawat, india south africa, u19 t20 womens world cup

चेपॉक के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एमएस धोनी पर उस वक्त पूरा दारोमदार था जब टीम को आखिरी गेंद पर 4 रन चाहिए थे.

cric
cricket, news, english, shweta sehrawat, india south africa, u19 t20 womens world cup

दूसरे छोर से संदीप शर्मा गेंदबाजी कर रहे थे और उन्होंने ऐसी यॉर्कर डाली कि धोनी सिर्फ एक रन ही बना पाए.

cric

स्टेडियम में बैठे फैंस पूरी तरह निराश हो गए क्योंकि धोनी आखिरी गेंद पर चौका या छक्का लगाने से चूक गए और चेन्नई ये मुकाबला 3 रन से हार गई. 

ऐसे में धोनी सिर्फ एक बार नहीं बल्कि कुल 5 बार चेन्नई को जीत दिलाने में असफल रहे हैं.

साल 2023- राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई के सामने 176 रन का लक्ष्य था. धोनी ने अपने 200वें मैच में 17 गेंद पर 32 रन ठोके लेकिन फाइनल ओवर की आखिरी गेंद पर वो 4 रन नहीं बना पाए.

साल 2016- राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की तरफ से खेल रहे धोनी की टक्कर हैदराबाद के साथ थी. दो गेंद पर टीम को 6 रन चाहिए थे. नेहरा ने बाउंसर डाली और धोनी 5वीं गेंद पर रनआउट हो गए.

साल 2020- दुबई में चल रहे मुकाबले में चेन्नई की टीम हैदराबाद से 7 रन से हार गई. धोनी 36 गेंद पर 47 रन बनाकर नाबाद रहे. आखिरी ओवर में 28 रन चाहिए थे. अब्दुल समद सामने थे लेकिन टीम 7 रन से हार गई.

साल 2013- फाइनल मुकाबला था, चेन्नई को 149 रन बनाने थे. लेकिन टीम 125 रन ही बना पाई. 45 गेंद पर धोनी ने नाबाद 63 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए.

साल 2019- बैंगलोर के खिलाफ चेन्नई का मुकाबला था. टीम को 161 रन का टारगेट मिला था. लेकिन 20 ओवरों में टीम सिर्फ 160 ही बना पाई. धोनी 48 गेंद पर 84 रन बनाकर नाबाद रहे. आखिरी ओवर में धोनी ने एक चौका और तीन छक्के लगाए लेकिन अंत में टीम 1 रन से हार गई.

Next Story