IPL 2023: एक नहीं बल्कि 5 बार धोनी हुए हैं फेल, नहीं कर पाए हैं CSK के लिए मैच खत्म
Sports Tak Staff April 13, 2023
चेपॉक के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एमएस धोनी पर उस वक्त पूरा दारोमदार था जब टीम को आखिरी गेंद पर 4 रन चाहिए थे.
दूसरे छोर से संदीप शर्मा गेंदबाजी कर रहे थे और उन्होंने ऐसी यॉर्कर डाली कि धोनी सिर्फ एक रन ही बना पाए.
स्टेडियम में बैठे फैंस पूरी तरह निराश हो गए क्योंकि धोनी आखिरी गेंद पर चौका या छक्का लगाने से चूक गए और चेन्नई ये मुकाबला 3 रन से हार गई.
ऐसे में धोनी सिर्फ एक बार नहीं बल्कि कुल 5 बार चेन्नई को जीत दिलाने में असफल रहे हैं.
साल 2023- राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई के सामने 176 रन का लक्ष्य था. धोनी ने अपने 200वें मैच में 17 गेंद पर 32 रन ठोके लेकिन फाइनल ओवर की आखिरी गेंद पर वो 4 रन नहीं बना पाए.
साल 2016- राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की तरफ से खेल रहे धोनी की टक्कर हैदराबाद के साथ थी. दो गेंद पर टीम को 6 रन चाहिए थे. नेहरा ने बाउंसर डाली और धोनी 5वीं गेंद पर रनआउट हो गए.
साल 2020- दुबई में चल रहे मुकाबले में चेन्नई की टीम हैदराबाद से 7 रन से हार गई. धोनी 36 गेंद पर 47 रन बनाकर नाबाद रहे. आखिरी ओवर में 28 रन चाहिए थे. अब्दुल समद सामने थे लेकिन टीम 7 रन से हार गई.
साल 2013- फाइनल मुकाबला था, चेन्नई को 149 रन बनाने थे. लेकिन टीम 125 रन ही बना पाई. 45 गेंद पर धोनी ने नाबाद 63 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए.
साल 2019- बैंगलोर के खिलाफ चेन्नई का मुकाबला था. टीम को 161 रन का टारगेट मिला था. लेकिन 20 ओवरों में टीम सिर्फ 160 ही बना पाई. धोनी 48 गेंद पर 84 रन बनाकर नाबाद रहे. आखिरी ओवर में धोनी ने एक चौका और तीन छक्के लगाए लेकिन अंत में टीम 1 रन से हार गई.
Next Story window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');