सबसे कम उम्र में टी20 में जड़ा शतक
फिनलैंड में तीसरे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2024 यूरोप सब रीजनल के क्वालीफायर में इस बल्लेबाज ने ये धांसू प्रदर्शन किया.
फ्रांस और स्विट्जरलैंड के बीच ये मुकाबला देखने को मिला. गुस्ताव मैकियोन ने शतक तो जड़ा लेकिन इसके बवाजूद उनकी टीम हार गई.
तीसरे सब रीजनल टूर्नामेंट का विजेता डेनमार्क, इटली, जर्स और जर्मनी के साथ अगले साले यूरोप क्वालीफायर खेलेगा. इसके अलावा आयलैंड, नीदरलैंड्स और स्कॉटलैंड की टीमें भी शामिल रहेंगी.
गुस्ताव ने अफगानिस्तान के बल्लेबाज का रिकॉर्ड तोड़ दिया. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर किन किन बल्लेबाजों के नाम ये रिकॉर्ड है.
गुस्ताव मैकियोन अब टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले सबसे युवा पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं. अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके और 9 छक्के लगाए. इस बल्लेबाज ने 61 गेंद पर 109 रन बनाए वो भी स्विट्जरलैंड के खिलाफ.
अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने देहरादून में आयरलैंड के खिलाफ ये कारनामा किया था. इस बल्लेबाज ने 62 गेंद पर 162 रन बनाए थे. अपनी पारी में जजई ने 11 चौके और 16 छक्के जड़े.
रोमानिया और टर्की के बीच खेले गए कॉन्टिनेंटल कप के दौरान पेरियालवार ने 40 गेंद पर 105 रन बनाए थे. इस तरह रोमानिया को अंत में जीत मिली थी.
D/L नियम के तहत हुए इस मैच में रवांडा और सेशेल्स की टीमों ने हिस्सा लिया था. दोनों टीमों के बीच साल 2021 में किगाली में ये खेला गया था. जहां इस बल्लेबाज ने 60 गेंद पर 100 रन बनाए.
नेपाल टी20 इंटनरेशनल ट्राई सीरीज 2022 के दौरान दीपेंद्र ने 57 गेंद पर 100 रन बनाए. इस तरह नेपाल ने मलेशिया को 85 रन से हराया था.