इंग्लैंड का वो बल्लेबाज जो चुटकियों में शतक ठोक दिया करता था

गिलबर्ट जेसप का तूफानी खेल

गिलबर्ट जेसन आज से 122 साल पहले खेलते  थे लेकिन तरीका टी20 स्टाइल वाला था. उन्होंने 79 रन प्रतिघंटे की स्पीड से फर्स्ट क्लास शतक लगाए.

धूमधड़ाका क्रिकेट का बादशाह

ग्लूसेस्टरशर के लिए 12 बार उन्होंने एक घंटे में शतक लगाए. 25 जुलाई 1900 को उन्होंने यॉर्कशर के खिलाफ एक मैच की दोनों पारियों में लंच से पहले शतक ठोके

अद्भुत रिकॉर्ड

जेसप ने यॉर्कशर की घातक बॉलिंग जोड़ी जॉर्ज हर्स्ट और विल्फ्रेंड रोड्स को भी नहीं बख्शा. वे काफी नीचे का स्टांस लेकर खेलते और मनमर्जी से रन कूटते थे.

सबकी धुलाई के मास्टर

उस समय छक्का तब माना जाता जब गेंद मैदान के बाहर जाती थी. तब जेसप ने 1907 में पांच बार गेंद मैदान से बाहर पहुंचाई तो 11 बार सीमारेखा के ऊपर से मारी. 

खतरनाक हिटर

1902 में जेसप ने चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 77 गेंद में 17 चौकों की मदद से 104 रन बनाए. यह रन तब आए जब स्कोर पर पांच विकेट पर 48 रन था. इंग्लैंड 1 विकेट से जीता. 

ओवल में चमत्कार

जेसप का जन्म 19 मई 1874 को हुआ. वे 12 भाई-बहनों में 11वें नंबर के थे. 

11वें नंबर के बच्चे

जेसप ने 18 टेस्ट में 21.88 की औसत से 569 रन बनाए. एक शतक और 3 फिफ्टी लगाई. फर्स्ट क्लास में 493 मैच में 53 शतक से 26698 रन बनाए, 286 रन सर्वोच्च स्कोर रहा.

जेसप की बैटिंग के आंकड़े

जेसप ने 22.79 की औसत से 873 विकेट लिए. उनके नाम इंग्लैंड के लिए सबसे तेज टेस्ट शतक का रिकॉर्ड भी है.

बॉलिंग में भी कम नहीं

Follow us on: