हार्दिक पंड्या पिछले कुछ समय से धांसू प्रदर्शन कर रहे हैं. पंड्या जैसी वापसी बेहद कम लोग कर पाते है. फिलहाल पंड्या की पांचों अंगुलियां इन दिनों घी में हैं.
पंड्या एक मैच विनर के तौर पर उभर रहे हैं. आईपीएल, आयरलैंड और फिर एशिया कप में पंड्या की शानदार फॉर्म ये साबित करती है कि वो वर्तमान में दुनिया के टॉप खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं.
पंड्या के प्रदर्शन से उनकी ब्रैंड वैल्यू आसमान छू रही है. ऐसे में अब हर ब्रैंड इस खिलाड़ी से जुड़ने के लिए बेकरार है.
हार्दिक पंड्या जिन ब्रैंड्स का प्रचार कर रहे हैं. उसके लिए वो हर दिन 2 करोड़ रुपए तक की फीस ले रहे हैं. धोनी के बाद अब पंड्या ने कहीं न कहीं उनकी जगह ले ली है.
पंड्या की ब्रैंड वैल्यू लगभग 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़ चुकी है. वहीं दिन ब दिन उनकी ब्रैंड एंडोर्समेंट की कीमत भी बढ़ रही है.
पंड्या किसी ब्रैंड को पूरा करने के लिए कम से कम दो दिन का समय लेते हैं. यानी की उन्हें एक ब्रैंड से 4 करोड़ रुपए मिलते हैं.
हार्दिक फिलहाल 8 से 10 ब्रैंड्स को एंडोर्स करते हैं और आने वाले समय में पंड्या और भी ब्रैंड्स के साथ जुड़ सकते हैं.
हार्दिक पंड्या सोशल मीडिया पर किसी भी ब्रैंड का प्रचार करने के प्रति पोस्ट 40 लाख रुपए लेते हैं.
पंड्या को सोशल मीडिया पर कई लोग फॉलो करते हैं. विराट और रोहित के बाद पंड्या सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर हैं.
हार्दिक पंड्या ने 68 टी20 इंटरनेशनल, 66 वनडे और 1 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टी20 में 24.08 की औसत से कुल 867 रन बनाए हैं. वहीं वनडे में 33.80 की एवरेज से कुल 1386 रन और टेस्ट में 31.29 की औसत से 532 रन बनाए हैं.