हार्दिक पंड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में रिकॉर्डतोड़ खेल दिखाया है. उन्होंने बॉलिंग में मजबूती से झंडे गाड़े हैं.
हार्दिक पंड्या ने चार बार एक पारी में फोर विकेट हॉल लिया है. हर बार उन्होंने ऐसा इंग्लैंड के खिलाफ किया है.
टेस्ट, वनडे और टी20 में हार्दिक की बेस्ट बॉलिंग इंग्लैंड के खिलाफ उसी की धरती पर देखने को मिली है.
हार्दिक ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 5/28, वनडे में 4/24 और टी20 में 4/33 के रूप में बेस्ट प्रदर्शन है.
हार्दिक पंड्या ने इंग्लैंड में ही सबसे ज्यादा विकेट निकाले हैं. उन्होंने यहां पर कुल 42 विकेट तीनों फॉर्मेट में लिए हैं.
हार्दिक पंड्या ने भारत में 39, श्रीलंका में 11 और साउथ अफ्रीका में 10 विकेट निकाले हैं.
हार्दिक पंड्या इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इंग्लैंड में तीनों फॉर्मेट में फोर विकेट हॉल लिया है.