टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पंडया अभी वेस्टइंडीज में है और वो कायरान पोलार्ड के घर पहुंचे.
हार्दिक ने अपने दोस्त पोलार्ड के घर पहुंचकर तस्वीर शेयर करते हुए कहा, "कैरेबियन की कोई भी ट्रिप किंग के घर जाए बिना अधूरी रहती है. मेरे पसंदीदा पॉली और प्यारा परिवार.''
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. जिसके चौथे और पांचवे मैच अमेरिका में खेले जाने हैं.
वेस्टइंडीज और टीम इंडिया के कुछ सदस्य फ्लोरिडा पहुंच चुके हैं. अन्य खिलाड़ी यूएस वीजा मिलने के बाद रवाना होंगे.
पांच मैचों की टी20 सीरीज के अंतिम दो मैच क्रम से 6 और 7 अगस्त को खेले जाने हैं.
तीसरा टी20 मैच दो अगस्त को खेला गया था. जबकि उसके बाद चौथा टी20 मैच 6 अगस्त को होगा. जिसके चलते खिलाड़ियों को थोड़ा आराम करने का गैप मिला.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत अभी 2-1 से आगे हैं.
टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पंडया शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ अपनी कप्तानी में भी प्रभावित किया था.
IPL 2022 के सीजन में हार्दिक पंडया ने गेंदबाजी, बल्लेबाजी, फील्डिंग और कप्तानी में सभी को प्रभावित किया है. जिसके चलते उन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप में प्रमुख खिलाड़ी माना जा रहा है.