बांग्लादेश में इन दिनों महिला एशिया कप जारी है. जिसमें हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया को पाकिस्तान से हार मिली.
पाकिस्तान की महिला टीम ने पहले खेलते हुए 137 रन बनाए जवाब में टीम इंडिया 124 रन ही बना सकी और 13 रन से हार का सामना करना पड़ा.
पाकिस्तान के खिलाफ महिला टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत ने हालांकि हार के बीच 12 रन की पारी से बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर डाला.
हरमनप्रीत अब महिला एशिया कप के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. उन्होंने मिताली राज को पछाड़ा
महिला टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाम अब एशिया कप में 431 रन हो गए हैं. जो कि इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक है.
हरमनप्रीत कौर के बाद इस लिस्ट में मिताली राज का नाम आता है. मिताली ने भारत के लिए एशिया कप में 430 रन बनाए थे.
पाकिस्तान की महिला कप्तान बिस्माह मारूफ ने 32 रन बनाए और वह 361 रनों के साथ इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं.
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर भी पाकिस्तान की बल्लेबाज जवेरिया खान का नाम शामिल है. उनके नाम 264 रन दर्ज हैं.
पाकिस्तान की ही तीसरी बल्लेबाज निदा दार का बल्ला भी एशिया कप में चला है और उनके नाम अभी तक 234 रन हो चुके हैं.