धोनी, कोहली और रोहित को पछाड़ हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनीं पहली कप्तान 

Sports Tak Staff
March 152023

भारत में इन दिनों पहली बार खेली जाने वाली वीमेंस प्रीमियर लीग का रोमांच जारी है. 

मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने लगातार पांच मैचों में जीत से रिकॉर्ड बना डाला है. 

अब आईपीएल या डब्ल्यूपीएल में लगातार सबसे अधिक मैच जीतने वाली वह इकलौती कप्तान बन गई हैं. 

हरमनप्रीत के नाम भारत की टी20 लीग में सबसे अधिक लगातार 5 जीत शामिल हो गई है.

इससे पहले आईपीएल में सबसे अधिक लगातार चार जीत महेंद्र सिंह धोनी के नाम थी. 

वहीं चार लगातार जीत आईपीएल में आरसीबी के कप्तान रहे विराट कोहली के नाम भी है. 

चार जीत आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के नाम भी है. 


वहीं चार जीत केकेआर को चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर के नाम भी है.


इसके अलावा अश्विन, हार्दिक, ऋषभ पंत और सहवाग के नाम भी आईपीएल में बतौर कप्तान चार जीत शामिल हैं. 

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');