इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड के हेनरी निकल्स अजीब तरीके से आउट हो गए. इससे वे और इंग्लिश टीम हैरान हो गई.

निकल्स ने जैक लीच की गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव लगाया. गेंद नॉन स्ट्राइकर पर खड़े साथी डेरिल मिचेल के बल्ले पर जा लगी.

मिचेल के बल्ले से लगकर गेंद मिडऑफ की ओर चली गयी. यहां एलेक्स लीस ने उनका कैच लपक लिया.

निकल्स के इस तरह से आउट होने  पर बॉलर जैक लीच हैरान रह गए जो उनके चेहरे पर साफ दिख रहा था.

वहीं इंग्लिश खिलाड़ी जश्न में डूब गए. बाद में जैक लीच ने कहा कि इस तरह से आउट होते देखकर अजीब लगा.