फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कम से कम 2000 रन बनाने के बाद किन बल्लेबाजों की सबसे ज्यादा औसत हैं?
डॉन ब्रेडमैन इस लिस्ट में सबसे आगे हैं. उनकी फर्स्ट क्लास औसत 95.14 की है.
भारत के सरफराज खान दूसरे पायदान पर हैं. उनकी फर्स्ट क्लास औसत अभी 80.43 की है.
भारत के ही विजय मर्चेंट तीसरे नंबर पर आते हैं. उनकी औसत 71.64 की है.
वेस्ट इंडीज के जॉर्ज हेडली चौथे नंबर पर हैं. उनकी औसत 69.86 की हैं.
अफगानिस्तान के बाहिर शाह का नाम पांचवे पायदान पर हैं. उनकी औसत 69.02 की है.