वनडे डेब्यू में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीयों की लिस्ट आगे देखिए.

वनडे डेब्यू में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

मनीष पांडे ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था. उन्होंने नंबर पांच पर खेलते हुए 71 रन की पारी खेली थी.

5 | मनीष पांडे

सिद्धू 1987 में अपने डेब्यू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नंबर 3 पर खेले थे. वे 73 रन की पारी खेलने के बाद आउट हुए थे.

Fastest 150 wickets in One-Day International Match

4 | नवजोत सिंह सिद्धू

ब्रजेश पटेल ने 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया. उन्होंने नंबर छह पर खेलते हुए 78 गेंद में 82 रन की पारी खेली.

3 | ब्रजेश पटेल

उथप्पा ने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया. उन्होंने 96 गेंद में 86 रन की पारी खेली. वे रन आउट हुए और शतक लगाने से चूक गए.

2 | रॉबिन उथप्पा

उन्होंने 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था और पहले ही मैच में शतक लगाया था. वे इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं जिनका डेब्यू वनडे में शतक है.

1 | केएल राहुल

डेब्यू वनडे में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज के डेसमंड हेंस के नाम हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1978 में 148 रन बनाए थे.

किस खिलाड़ी के नाम है रिकॉर्ड

राहुल त्रिपाठी के पास जिम्बाब्वे दौरे पर डेब्यू का मौका रहेगा. ऐसे में उन्हें डेब्यू वनडे में सर्वाधिक रन के रिकॉर्ड को तोड़ने का अवसर भी मिल सकता है.

त्रिपाठी के पास मौका?

Follow us on: