हम आपके लिए उन 7 ओपनिंग साझेदारियों की सूची लेकर आए हैं जिसमें भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए कमाल कर दिया.
दोनों बल्लेबाजों ने केन्या के खिलाफ 12वें ओवर में ही 90 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया था. सहवाग ने 43 गेंद पर 55 रन बनाए थे.
सुरिंदर खन्ना और गुलाम पार्कर ने 97 रन की ओपनिंग साझेदारी की थी और श्रीलंका के खिलाफ टीम को जीत दिलाई थी.
रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 114 रन की ओपनिंग साझेदारी की और टीम को इंग्लैंड के खिलाफ जीत दिलाई. रोहित ने 58 गेंद पर 76 रन बनाए थे.
सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ये कारनामा किया था और 116 रन की साझेदारी की थी. तेंदुलकर ने 65 और गांगुली ने 39 रन बनाए थे.
वनडे वर्ल्ड कप के दौरान सुनील गावस्कर और फारुख इंजीनियर ने 123 रन की साझेदारी की थी और वो भी ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ. ये भारत की 1975 वर्ल्ड कप में इकलौती जीत थी.