January 04, 2023
Neeraj Singh
भारत ने श्रीलंका को पहले टी20 में 2 रन से हरा दिया. ऐसे में टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है.
दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने अहम साझेदारी निभाई जहां दोनों के बीच 68 रन की साझेदारी हुई. इस तरह टीम इंडिया ने 162 का कुल स्कोर खड़ा किया.
लेकिन इन सबके बीच दोनों बल्लेबाजों ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दोनों के नाम अब छठे विकेट के लिए या उससे नीचे सर्वोच्च टी20 साझेदारी का रिकॉर्ड हो गया है. ऐसे में चलिए जानते हैं लिस्ट और किन बल्लेबाजों के नाम शामिल है.
भारतीय स्टार बैटर विराट कोहली और हार्दिक पंड्या के बीच इंग्लैंड के खिलाफ साल 2021 में 70 रन की साझेदारी हुई थी.
भारतीय बैटलर दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में 68 रन की साझेदारी की थी.
साल 2009 में एमएस धोनी और यूसुफ पठान ने इंग्लैंड के खिलाफ 63 रन की साझेदारी की थी.
दिनश कार्तिक और क्रुमाल पंड्या ने साल 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 63 रन की साझेदारी की थी.
साल 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हरभजन सिंह और सुरेशन रैना ने 61 रन की साझेदारी की थी.