T20WC से बाहर होने की कगार पर थी पाकिस्तान, लेकिन इस एक शख्स ने बदल दी टीम की किस्मत

November 13, 2022

Neeraj Singh

बाबर आजम एंड कंपनी यहां टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच चुकी है जहां वो इंग्लैंड से भिड़ रही है.


एक समय टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर थी लेकिन तभी ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो वायरल हो गया.

इस वीडियो में टीम के मेंटोर मैथ्यू हेडन खिलाड़ियों से बात करते और उन्हें प्रेरित करते नजर आ रहे थे.

इस वीडियो में मैथ्यू खिलाड़ियों से यही कह रहे थे कि हम अपनी मेहनत और ट्रेनिंग से यहां तक पहुंचे हैं. इस टीम पर मुझे भरोसा है.

बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद मैथ्यू हेडन ने ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर खिलाड़ियों को आगे के लिए तैयार किया था.

मैथ्यू हेडन की उस स्पीच का ही नतीजा है कि पाकिस्तान की टीम अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल खेल रही है. 

हेडन के ही ओपनिंग पार्टनर रहे एडम गिलक्रिस्ट ने उनकी इस स्पीच की सराहना की थी और कहा था कि वो इस रोल में फिट बैठते हैं.

पाकिस्तान को इस टी20 वर्ल्ड कप में भारत और फिर जिम्बाब्वे से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इसके बावजूद टीम फाइनल में पहुंच गई.

Click Here