ICC वर्ल्ड कप 2023 में जगह बनाने के लिए साउथ अफ्रीका को करना होगा ये बड़ा काम
Sports Tak Staff
January 27, 2023 भारत में साल 2023 में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप से साउथ अफ्रीका की टीम बाहर भी हो सकती है.
साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड कप 2023 में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड का सूपड़ा साफ़ करना होगा.
इस दिशा में साउथ अफ्रीका ने कदम बढ़ा दिया है और पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ जीत लिया है.
इंग्लैंड की टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर हैं. जहां तीन वनडे मैचों की सीरीज जारी है.
साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 27 रनों से जीत दर्ज की थी.
इस तरह साउथ अफ्रीका ने घर पर 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है.
अब साउथ अफ्रीका इंग्लैंड का अगर क्लीन स्वीप करती है तो वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑटोमैटिक क्वालीफाई कर जाएगी.
सिसंडा मागला ने मैच के दौरान 46 रन देकर तीन विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ़ द मैच बने.
वहीं बल्लेबाजी में रासी ने भी दमदार 111 रनों की शतकीय पारी खेली.
Click Here