लिटिल का बड़ा 'धमाल', हैट्रिक लेकर रचा ये अनोखा इतिहास
November 4, 2022
Shubham Pandey
आयरलैंड के जोशुआ लिटल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हैट्रिक लेकर इतिहास रच डाला है.
लिटिल ने पारी के 19वें ओवर में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर का विकेट लेकर हैट्रिक रच डाली.
इस तरह टी20 वर्ल्ड कप 2022 के जारी टूर्नामेंट में लिटल ने अभी तक की दूसरी हैट्रिक ली. इससे पहले यूएई के कार्तिक मयप्पन ने हैट्रिक ली थी.
वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक लेने से वह ऐसा करने वाले दूसरे आयरिश खिलाड़ी भी बने.
आयरलैंड के लिए टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली हैट्रिक कर्टिस कैंपर ने साल 2021 में ली थी.
कैंपर ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप में कॉलिन एकरमैन, रयान टेन डोशेट, स्कॉट एडवर्ड्स और रूलोफ वैन डेर मेर्वे का विकेट लिया था.
वहीं टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले लिटिल अब कुल 6वें गेंदबाज भी बन गए हैं.
इस तरह लिटिल की गेंदबाजी से आयरलैंड ने न्यूजीलैंड को पहली पारी में 185 के स्कोर पर रोक दिया.
Click Here