ICC टी20 वर्ल्ड कप 2022 का राइली रूसो ने पहला शानदार शतक जड़ा और रिकॉर्ड की झड़ी लगा डाली.
Shubham Pandey
October 27, 2022
सिडनी में बांग्लादेश के खिलाफ 52 गेंद में शतक जड़ते ही वह ऐसा करने वाले पहले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए.
राइली रूसो ने बांग्लादेश के खिलाफ कुल 56 गेंदों में 7 चौके 8 छक्के से 109 रनों की पारी खेली.
इस तरह लगातार दो T20I पारियों में शतक जड़ने वाले वह दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
रूसो से पहले T20I की लगातार दो पारियों में फ़्रांस के गुस्ताव ने दो शतक जड़े थे.
वहीं फुलटाइम आईसीसी मेंबर टीम यानि भारत और बांग्लादेश के खिलाफ लगातार दो पारियों में शतक जड़ने वाले वह पहले बल्लेबाज हैं.
रूसो ने अपनी पारी के दौरान क्विंटन डी कॉक के साथ दूसरे विकेट के लिए 163 रनों की साझेदारी करके भी एक रिकॉर्ड बनाया.
रूसो और डी कॉक (63 रन) की 163 रनों की साझेदारी साउथ अफ्रीका के लिए टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी साझेदारी बनी.
रूसो के दमदार शतक से साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट पर 205 रनों का स्कोर बांग्लादेश के सामने बनाया.
Click Here