163 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी से रूसो और डी कॉक ने हासिल किया बड़ा मुकाम 

October 27, 2022

Shubham Pandey

ICC टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के राइली रूसो और क्विंटन डी कॉक ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की क्लास लगाई. 

रूसो और डी कॉक की ये साझेदारी अब साउथ अफ्रीका के लिए टी20 वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी साझेदारी है.

जबकि टी20 वर्ल्ड कप इतिहास की बात करें तो रूसो और डी कॉक के बीच दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी हुई.


रूसो और डी कॉक ने दूसरे विकेट के लिए सिडनी के मैदान में 163 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी बनाई. 




टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी 166 रनों की साझेदारी महेला जयवर्धने और कुमार संगाकारा के बीच 2010 में हुई थी. 


तीसरे नंबर पाकिस्तान के रिजवान और बाबर का नाम है. जिनके बीच 152 रनों की अजेय साझेदारी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में हुई थी. 



चौथे नंबर पर एलेक्स हेल्स और मॉर्गन के बीच 2014 टी20 वर्ल्ड कप में 152 रनों की साझेदारी दर्ज है. 



5वें नंबर पर गेल और स्मिथ के बीच 2007 टी20 वर्ल्ड कप में 145 रनों की साझेदारी दर्ज है.

Click Here