रोहित-कोहली को पछाड़ इस मामले में  'नंबर वन' बने सूर्यकुमार

Publish on 21th Oct 2022

By Shubham Pandey

2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से सबसे अधिक बाउंड्री लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट सामने आई है. जिसमें सूर्यकुमार टॉप पर हैं. 

सूर्यकुमार पिछले साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप से अभी तक भारत के लिए सबसे अधिक 74 चौके और 54 छक्के लगा चुके हैं.

पिछले एक साल से सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री से 71.7 प्रतिशत बाउंड्री से रन बनाए हैं और वह 2022 में भी सबसे अधिक रन से टॉप पर चल रहे हैं.

2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से रोहित के नाम 64 चौके तो 38 छक्के दर्ज हैं. 

वर्तमान भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 69.2 प्रतिशत रन बाउंड्री से बनाए हैं.

इस लिस्ट में तीसरा नाम विराट कोहली का है. कोहली के नाम 41 चौके तो 18 छक्के हैं. 

पिछले साल 2021 वर्ल्ड कप से अभी तक कोहली ने 56 प्रतिशत रन बाउंड्री से बनाए हैं. 

2021 टी20 वर्ल्ड कप से अभी तक हार्दिक पंड्या 37 चौके व 22 छक्के जड़ चुके हैं. उनका बाउंड्री प्रतिशत 64.2 है. 

Click Here