WTC पॉइंट्स टेबल में ये टीम सबसे ऊपर, पाकिस्तान का हुआ बंटाधार, भारत को फायदा

December 12, 2022

Neeraj Singh

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में हराकर टेस्ट सीरीज पर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली. इंग्लैंड ने 26 रन से मैच जीता. 

इसी के साथ इंग्लैंड ने 12 अहम पॉइंट्स अपनी झोली में डाले जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में उसे फायदा पहुंचा है. 

ऐसे में हम आपके लिए सभी टीमों का हाल लेकर आए हैं कि आखिरी कौन सी टीम किस नंबर पर है. 

पहले नंबर  पर 108 पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम है और ऑस्ट्रेलिया को फाइनल का सबसे बड़ा दावेदार बताया जा रहा है.

दूसरे नंबर पर 72 पॉइंट्स के साथ साउथ अफ्रीका है. अफ्रीका ने अब तक 10 में से कुल 6 मैच जीते हैं.

तीसरे नंबर पर श्रीलंका है. श्रीलंका ने 10 में से 5 मैच जीते हैं और टीम के कुल 64 पॉइंट्स है.

टीम इंडिया चौथे पायदान पर है और टीम को भी फाइनल की रेस का सबसे बड़ा दावेदार बताया जा रहा है. भारत ने 12 में कुल 6 मैच जीते हैं. भारत के कुल 75 पॉइंट्स हैं. टीम को फाइनल में जाने के लिए बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को हराना है. 

पांचवें नबर पर इंग्लैंड की टीम है. लेकिन इंग्लैंड भी तकरीबन फाइनल की रेस से बाहर हैं. इंग्लैंड को 12 मैचों में 9 जीत मिली है. इंग्लैंड के कुल 112 पॉइंट्स है.

पाकिस्तान की टीम छठे पायदान पर है और टीम यहां WTC फाइनल से बाहर हो चुकी है. पाकिस्तान ने 11 में से 4 मैच जीते हैं. पाकिस्तान के कुल 56 पॉइंट्स हैं.

7वें पायदान पर वेस्टइंडीज की टीम है. विंडीज ने 11 में से 4 मैच जीते हैं. टीम के कुल 54 पॉइंट्स हैं. 

न्यूजीलैंड ने 9 में से कुल 2 मैच जीते हैं. न्यूजीलैंड के कुल 28 पॉइंट्स हैं.

बांग्लादेश सबसे आखिर में है. बांग्लादेष ने 10 में से सिर्फ 1 मैच जीता है और टीम के कुल 16 पॉइंट्स हैं.

जहां विराट कोहली वहां जीत, तोड़ा अफरीदी का रिकॉर्ड

Click Here