January 11, 2023
Sports Tak Staff
अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप पहली बार खेला जाना है. 14 जनवरी से 29 जनवरी 2023 तक ये टूर्नामेंट चलेगा.
इसमें पूरी दुनिया से महिला अंडर-19 टीम इंडिया सहित कुल 16 टीमें भाग लेंगी. जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है.
अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का पहला एडिशन साउथ अफ्रीका में खेला जाना है.
इस टूर्नामेंट का आयोजन साउथ अफ्रीका के तीन बेहतरीन स्टेडियम में किया जाएगा.
पहला स्टेडियम - सेनवेस पार्क, पॉचेफस्ट्रूम- अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप के कुल 15 मुकाबले साउथ अफ्रीका के पॉचेफस्ट्रूम शहर के सेनवेस पार्क मैदान में खेले जाएंगे.
दूसरा स्टेडियम : अब्सा पुक ओवल, पॉचेफस्ट्रूम- इस मैदान पर टूर्नामेंट के कुल 12 मैच खेल जाएंगे
तीसरा स्टेडियम :सहारा विलोमूर पार्क, बेनोनी- अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के 14 मैच साउथ अफ्रीका के सहारा विलोमूर पार्क मैदान में खेले जाएंगे.
इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा भाग ले रही हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे मिलकर कुल 11 फुल मेंबर देश हैं. जबकि बाकी 5 टीमों ने क्वालीफाई करके जगह बनाई है.