IND vs AUS : लायन ने दिल्ली में जड़ा खास शतक तो पुजारा को OUT करके रच डाला अनोखा इतिहास
Sports Tak Staff
February 18, 2023 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है.
इस सीरीज के दूसरे दिल्ली टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने बड़ा करिश्मा कर डाला है.
लायन ने जैसे ही दिल्ली में विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत का विकेट चटकाया, उन्होंने ख़ास शतक पूरा कर डाला.
लायन ने भरत को 6 रन पर चलता करके ना सिर्फ पांच विकेट हॉल लिया बल्कि इतिहास भी रच डाला.
बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में 100 विकेट लेने वाले लायन अब तीसरे गेंदबाज बन गए हैं.
दिल्ली टेस्ट मैच के पहले दिन अश्विन ने 100 विकेट पूरे करके इस उपलब्धि को हासिल किया था.
बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक 111 विकेट भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले के नाम हैं.
100 विकेट लेने के अलावा नाथन लायन ने चेतेश्वर पुजारा को भी शून्य पर पवेलियन भेजा.
100वें टेस्ट मैच में पुजारा को शून्य पर पवेलियन भेजने के साथ भी लायन ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.
टेस्ट क्रिकेट में पुजारा को 11 सबसे अधिक बार आउट करने वाले लायन इकलौते गेंदबाज बन गए हैं.
Next Story window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');