IND vs AUS : जडेजा की नो बॉल बनी टीम इंडिया का काल, इंदौर में तीसरी बार हुआ ऐसा
Sports Tak Staff
March 02, 2023 ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को इंदौर टेस्ट मैच के पहले दिन 109 रनों पर समेट दिया. जिसमें ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों ने कहर बरपा डाला.
इसके जवाब में भारत ने पहले दिन की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया के 156 रन पर चार विकेट चटका डाले थे.
इस तरह जडेजा ने भले ही पहले दिन सभी चार विकेट हासिल किए मगर उनकी गेंदबाजी चर्चा का विषय बन गई.
जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन को आउट किया मगर गेंद नो बॉल निकली. जिसके बाद जडेजा पर सवालों की बौछार हो गई.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऐसा तीसरी बार हुआ जब उन्होंने नो बॉल पर विकेट चटकाया.
वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अनुशासन दिखाया और पहली पारी में एक भी एक्स्ट्रा रन नहीं दिया.
दिल्ली टेस्ट मैच के दौरान दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया ने एक भी रन एक्स्ट्रा नहीं दिया था.
वहीं जडेजा बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में अभी तक 8 बार नो बॉल फेंक चुके हैं.
इसके अलावा अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में जडेजा 50 से अधिक नो बॉल फेंक चुके हैं. जिससे उनकी ये गलती टीम इंडिया का सिरदर्द बन गई है.
Next Story window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');