रोहित-वॉर्नर में इस रिकॉर्ड के लिए होगी जोरदार लड़ाई, कौन निकलेगा आगे?

Sports Tak Staff
February 62023

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज कब्जाने की जंग होगी. दोनों ही टीमों के लिए यह ट्रॉफी प्रतिष्ठा का सवाल है.

इस सीरीज के दौरान रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर के बीच एक दिलचस्प मुकाबला रहेगा और दोनों के पास आगे निकलने का मौका रहेगा.

यह मुकाबला बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सर्वाधिक सिक्स लगाने के रिकॉर्ड से जुड़ा है. जान लेते हैं कौन हैं सबसे आगे और कहां पर हैं रोहित-वॉर्नर?

सचिन तेंदुलकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सर्वाधिक सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 34 टेस्ट खेले और 25 छक्के उड़ाए.

ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन दूसरे नंबर पर हैं. उनके नाम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 18 टेस्ट में 24 छक्के हैं. 

भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का नाम तीसरे नंबर पर आता है. उन्होंने 19 टेस्ट में 16 छक्के इस सीरीज के टेस्ट मैचों में लगाए.

भारत के पूर्व ओपनर मुरली विजय ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 15 टेस्ट में 15 छक्के लगाए थे. वे चौथे नंबर पर हैं. 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क पांचवें नंबर पर आते हैं. उन्होंने 22 टेस्ट में 14 छक्के उड़ाए. 

भारत के तूफानी ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 22 टेस्ट में 11 बार सिक्स लगाए. 


रोहित और वॉर्नर अभी एडम गिलक्रिस्ट के साथ सातवें नंबर पर हैं. इन तीनों ने 10-10 छक्के लगाए हैं. रोहित-वॉर्नर में कौन आगे निकलेगा यह देखना मजेदार रहेगा.

Click Here