IND vs AUS : दो सालों से कैच लपकने में कैसा है कोहली का हाल, सामने आए आंकड़े 

Sports Tak Staff
February 122023

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज जारी है. 

इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को नागपुर टेस्ट में बुरी तरह हराया. 

हालांकि कोहली ने नागपुर टेस्ट मैच के दौरान कुल तीन कैच छोड़े. जिसके चलते वह काफी ट्रोल भी हुए. 

ऐसे में अब कोहली के कैच लपके के पिछले दो सालों के आंकड़े सामने आए हैं. 

कोहली पिछले दो साल यानि साल 2020 से अभी तक कुल 26 कैच लपक चुके हैं. 

इस तरह कोहली का कैच पकड़ने का 74.30 प्रतिशत आंकड़ा है. 

अपने आंकड़े के दौरान कोहली ने जहां 15 आसान कैच लपके तो एक कठिन कैच भी लपका.


वहीं कोहली ने कुल 9 कैच टपकाए. जिसमें एक आसान जबकि 6 कठिन कैच छोड़े हैं. 


अब कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी तीन टेस्ट मैचों में भी कठिन से कठिन कैच लेकर आलोचकों को करार जवाब देना चाहेंगे. 

Next Story