December 16, 2022
Sports Tak Staff
पारी के मामले में दो टेस्ट शतकों के बीच सबसे लंबे गैप वाले शीर्ष पांच भारतीय बल्लेबाज इस प्रकार हैं :-
5 | चेतेश्वर पुजारा ने 2019 से 2022 तक बांग्लादेश के खिलाफ 51 पारियों के बाद शतक लगाया था.
4 | पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने 2006 और 2009 के बीच 53 पारियों के गैप में एक भी शतक नहीं लगाया था.
3 | भारत के गेंदबाजी ऑलराउंडर आर अश्विन ने 2021 में पांच साल (55 पारियों) के बाद शतक लगाया था.
2 | रवींद्र जडेजा ने 2012 से 2018 के बीच एक भी शतक नहीं लगाया. जडेजा ने तीन आंकड़े तक पहुंचने के लिए 55 पारियां खेलीं.
1 | पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज सैयद किरमानी ने 1979 और 1984 के बीच 64 पारियों में बिना शतक के रहे.
चेतेश्वर पुजारा ने चटगांव में 130 गेंदों पर अपना सबसे तेज टेस्ट शतक भी बनाया.
चेतेश्वर पुजारा एक ही टेस्ट (90, 102 *) में 90 और 100 रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बने.