जहीर खान के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने उतरेंगे अश्विन, करना होगा करिश्माई प्रदर्शन
December 13, 2022
Sports Tak Staff
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले टॉप-5 गेंदबाज :-
5 | अनिल कुंबले ने बांग्लादेश के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में 16.53 की औसत से 15 विकेट लिए हैं.
4 | आर अश्विन ने चार टेस्ट मैचों में 23.12 की औसत से 16 विकेट लिए हैं.
3 | इरफान पठान के नाम सिर्फ दो टेस्ट मैचों में 18 विकेट हैं. उनका 11.88 का औसत इस लिस्ट में सबसे बेस्ट है.
2 | इशांत शर्मा ने सात टेस्ट में 20.88 के औसत से 25 विकेट लिए हैं, जिसमें एक बार 5 विकेट हॉल भी शामिल है.
1 | जहीर खान के नाम बांग्लादेश के खिलाफ सात टेस्ट मैचों में 24.25 की औसत से 31 विकेट हैं और वह इस लिस्ट में टॉप पर हैं.
बांग्लादेश का कोई भी गेंदबाज इस लिस्ट के टॉप-5 गेंदबाजों में नहीं है. कप्तान शाकिब अल हसन सात टेस्ट मैचों में 15 विकेट लेकर सातवें स्थान पर हैं.
ऐसे में जहीर को पछाड़ने के लिए अश्विन और मैंन ऑफ़ द सीरीज वाला प्रदर्शन करना होगा. क्योंकि उन्हें 16 विकेट और चाहिए.
अश्विन के पास ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन (450 विकेट) को पछाड़ने और 450 या अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बनने का भी मौका है.
बांग्लादेश के खिलाफ गरजेगा कोहली का बल्ला, आंकड़े देते गवाही!
Click Here