December 16, 2022
Sports Tak Staff
भारत के कार्यवाहक टेस्ट कप्तान केएल राहुल का बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में भी बल्ला खामोश रहा.
भारत के सलामी बल्लेबाज राहुल शुक्रवार (16 दिसंबर) को दूसरी पारी में 23 रन के मामूली स्कोर पर आउट हो गए.
जबकि पहली पारी में केएल राहुल भारत के लिए सिर्फ 22 रन ही बना सके थे.
ऐसे में नजर डालते हैं उन कप्तानों पर जिन्होंने मिनिमम 10 टेस्ट पारियों में भारत का कप्तान रहते हुए टॉप-7 में बल्लेबाजी की और सबसे लचर औसत दर्ज किया है.
भारत के पूर्व क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने एक कप्तान के रूप में सबसे कम 23 का बल्लेबाजी औसत दर्ज किया है.
भारत के पूर्व कप्तान लाला अमरनाथ ने 24.50 की खराब बल्लेबाजी औसत दर्ज की थी.
भारत के स्टैंड-इन टेस्ट कप्तान केएल राहुल के नाम भी 25.70 की बल्लेबाजी औसत दर्ज हो गई है और वह इस लिस्ट में जुड़ गए हैं.
भारत के पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर ने 27.50 की बल्लेबाजी औसत दर्ज की.