December 18, 2022
Sports Tak Staff
शाकिब अल हसन ने रविवार (18 दिसंबर) को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में 108 गेंद में 84 रन की पारी खेली लेकिन बांग्लादेश को हार से नहीं बचा सके.
शाकिब ने 108 गेंदों में 84 रन की पारी में छह छक्के और छह चौके लगाकर भारत के खिलाफ एक टेस्ट पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में विवियन रिचर्ड्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर डाली.
ऐसे में उन बल्लेबाजों की लिस्ट सामने आई है, जिन्होंने एक टेस्ट की पारी में सबसे अधिक छक्के लगाए हैं.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने साल 2006 में एक टेस्ट पारी में भारत के खिलाफ सात छक्के लगाए थे.
वेस्टइंडीज के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स ने साल 1974 में भारत के खिलाफ एक टेस्ट की पारी में छह छक्के लगाए थे.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने 2001 में एक टेस्ट पारी में भारत के खिलाफ छह छक्के लगाए थे.
पाकिस्तान के पूर्व स्टार बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने 2006 में टेस्ट मैच की एक पारी में भारत के खिलाफ छह छक्के भी लगाए थे.
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अब 2022 में एक टेस्ट पारी में भारत के खिलाफ छह छक्के जड़कर इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया और रिचर्ड्स के क्लब में शामिल हो गए.