बांग्लादेश के खिलाफ गरजेगा कोहली का बल्ला, आंकड़े देते गवाही!
December 13, 2022
Shubham Pandey
टी20 और वनडे क्रिकेट में शतक जड़कर धमाल मचाने वाले विराट कोहली अब टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी पुरानी फॉर्म दिखाना चाहेंगे.
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट से ठीक पहले कोहली को भारत के अभ्यास सत्र में नेट्स में पसीना बहाते देखा गया.
2022 में कोहली अभी तक कुल चार टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 31.42 की औसत से 220 रन बनाए हैं.
हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में कोहली कुछ कमाल नहीं कर सके हैं लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उनका रिकॉर्ड ताबड़तोड़ है.
कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ केवल पांच पारियों में, दो शतकों के साथ 78.40 की औसत से 392 रन बनाए हैं.
कोहली अभी तक अपने टेस्ट शतक के सूखे को समाप्त नहीं कर सके हैं. उन्होंने 2019 में कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में अपना आखिरी टेस्ट शतक जड़ा था.
34 वर्षीय यह स्टार बल्लेबाज बांग्लादेश में दो मैचों की टेस्ट आउटिंग में कोच राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को तोड़ने के कगार पर है.
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए कोहली को 168 रनों की जरूरत और है.
राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब बांग्लादेशी बल्लेबाज, करना होगा ये काम