December 17, 2022
Sports Tak Staff
भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच जारी है.
इसमें चौथे दिन के अंत तक बांग्लादेश ने 6 विकेट पर 272 रन बनाए. जिसके चलते भारत जीत से 4 विकेट दूर है.
वहीं बांग्लादेश की बात करें तो उसको जीत हासिल करने के लिए अंतिम दिन 241 रन और बनाने हैं.
हालांकि चौथे दिन अपना डेब्यू मैच खेलने वाले बांग्लादेश के ओपनर जाकिर हसन ने बड़ा कारनामा कर दिखाया.
जाकिर ने भारत के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ते ही ऐसा करिश्मा किया, जो अभी तक कोई बंगलादेशी ओपनर नहीं कर सका.
जाकिर अब बांग्लादेश के लिए डेब्यू टेस्ट मैच में बतौर ओपनर सबसे अधिक 100 रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं.
इससे पहले ये रिकॉर्ड बांग्लादेश के अन्य ओपनर जावेद ओमर के नाम था. जिन्होंने साल 2001 में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू में नाबाद 85 रन बनाए थे.
वहीं बांग्लादेश के लिए डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले जाकिर चौथे बांग्लादेशी बल्लेबाज भी बने.