न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के जानें 5 बड़े कारण 
  November 20, 2022
 Sports Tak Staff
          
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ 3 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले को टीम इंडिया ने 65 रनों से जीत लिया है. 
              इस तरह टीम इंडिया के न्यूजीलैंड दौरे पर दूसरे टी20 में जीत के पांच बड़े कारण ये रहे :-
              
इस शानदार जीत के सबसे बड़े सुपरस्टार सूर्यकुमार यादव रहे, उन्होंने इस मैच में 51 गेंदों में 111 रनों की शतकीय पारी खेली.
               सूर्यकुमार अपने इस शतक के साथ भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय टी20 में सबसे बड़ा स्कोर बनाने के मामले में विराट और रोहित के बाद तीसरे स्थान पर आ गए हैं.
              ईशान किशन ने भी अपने बल्ले से सूर्यकुमार का बखूबी साथ निभाया, बतौर ओपनर उन्होंने टीम के लिए 31 गेंदों में 36 रन बनाए थे. 
              बल्लेबाजी में फ्लॉप रहने वाले दीपक हुड्डा ने गेंदबाजी में करिश्मा किया और 4 विकेट चटकार बाजी पलट डाली. 
              हुड्डा के अलावा युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज ने भी कम रन देकर 2-2 विकेट निकाले. 
              हार्दिक की कप्तानी का भी अहमर रोल रहा और मैदान के अंदर सही फैसले लेना भी भारत की जीत का कारण बना. 
              इस शानदार जीत के साथ टीम इंडिया अभी सीरीज में न्यूज़ीलैंड से 1-0 से आगे चल रही है. पहला मैच बारिश से धुल गया था.
            Click Here