IND vs NZ: भारत के वो गेंदबाज जो अकेले दम पर टीम इंडिया को दिलाते हैं जीत
  Sports Tak Staff
January 23, 2023           हम आपके लिए उन भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्होंने टीम की जीत में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.
              भारत के बॉलिंग लेजेंड अनिल कुंबले ने टीम इंडिया की जीत में कुल 486 विकेट लिए हैं.
              स्पिनर आर अश्विन कुंबले से ज्यादा पीछे नहीं हैं और इस गेंदबाज ने टीम की जीत में कुल 481 विकेट लिए हैं.
              दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह तीसरे नंबर पर हैं. भज्जी ने कुल 406 विकेट लिए हैं. 
              स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टीम की जीत में कुल 359 विकेट लिए हैं.
              टीम इंडिया के पूर्व स्टार गेंदबाज जहीर खान ने टीम की जीत में कुल 349 विकेट लिए हैं.
              टीम इंडिया के पूर्व स्टार पेसर जवागल श्रीनाथ ने टीम की जीत में 244 विकेट अपने नाम किए हैं.
              भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अब तक टीम की जीत में 232 विकेट ले चुके हैं.
              टीम के स्टार तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने टीम की जीत में कुल 231 विकेट लिए हैं.
     Next Story       सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाला भारतीय गेंदबाज
   Read More