एशिया कप का आगाज यूएई में 27 अगस्त से होने वाला है. जिसमें 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकबला खेला जाएगा.
भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबले से पहले चलिए जानते हैं एशिया कप के 10 बड़े रिकॉर्ड, जिन पर है दिग्गज खिलाड़ियों का राज.
एशिया कप के इतिहास में भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के नाम कुल 23 मैचों में 7 अर्धशतक और 2 शतक सहित सबसे अधिक 971 रन बनाने का रिकॉर्ड है
इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के नाम है. सहवाग ने साल 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ 6 रन खर्च कर चार विकेट लिए थे.
इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ा टोटल स्कोर का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है. पाकिस्तान ने साल 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट पर 385 रन बनाए थे.
एशिया कप में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भारत के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन के नाम है. रोहित और शिखर के बीच साल 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ 210 रनों की पार्टनरशिप हुई थी.
इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. विराट ने साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ धूम धड़ाका करते हुए 183 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी.
एशिया कप में अब तक सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में पाकिस्तान के सईद अजमल का नाम है. अजमल ने 12 मैचों में 25 विकेट लेने का कारनामा किया है. दूसरे स्थान पर भारत के रविचंद्रन अश्विन हैं जिन्होंने 18 मैच में 22 विकेट लिए हैं.
एशिया कप के इतिहास में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से दो खिलाड़ी है. इस टूर्नामेंट में भारत के विराट कोहली और पाकिस्तान के शोएब मलिक ने तीन-तीन शतक लगाए हैं.
एशिया कप में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने के मामले में भारत के सचिन तेंदुलकर और रोहित संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं. दोनों ने एशिया कप में सात-सात अर्धशतक लगाए हैं.
एशिया कप में सबसे अधिक खिताब रिकॉर्ड भारत के नाम है. भारत ने रिकॉर्ड सात बार ( 1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2018) टाइटल पर कब्जा जमाया है. जबकि पाकिस्तान ने दो बार 2000 और 2012 में खिताब पर कब्ज़ा जमाया था.
टूर्नामेंट में सबसे कम यानि लोएस्ट स्कोर बनाने के मामले में पाकिस्तानी टीम पहले स्थान पर है. पाकिस्तान की टीम 2016 में भारत के खिलाफ सिर्फ 83 रन बनाकर सिमट गई थी.