Background Image

Asia Cup is around the corner and Virat Kohli will be looking to come out of the lean patch and set the stage on fire. Meanwhile let's have a look at Kohli's stroke-wise analysis ahead of all important tournament.

Sports Tak

Stroke-wise analysis

एशिया कप के आगाज में अब ज्यादा समय नहीं बचा है और सभी टीमें टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए यूएई पहुंच चुकी हैं. 27 अगस्त को इस टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा. 

एशिया कप 

Background Image
Sports Tak

एशिया कप के टूर्नामेंट में 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाना है. जिसका सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

भारत vs पाकिस्तान 

Background Image
Sports Tak

दुबई पहुंची टीम इंडिया एशिया कप में शामिल अन्य 5 टीमों से अलग होटल में रुकी है. यहां के पाम जुमैरह रिजॉर्ट में सिर्फ टीम इंडिया के ठहरने की व्यवस्था है. जबकि बाकी सभी टीमें अलग होटल में हैं.

कहां रुकी है टीम इंडिया ?

Background Image

एशिया कप में कुल 6 टीमें शामिल हैं. जिसमें बाकी 5 टीमें बिजनेस बे होटल में रुकी हैं. भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी अगल होटल में रुकी थी.

अन्य टीमें किस होटल में हैं ?

पाम जुमैरह रिजॉर्ट की बात करें तो यह काफी खूबसूरत है और होटल के अंदर ही शॉपिंग की कई दुकाने हैं. उसके अलावा अंदर ही 3d, 4dx के थिएटर भी हैं.

क्या है पाम की खासियत ?

इस होटल से सामने समंदर का बेहतरीन व्यू देखने को मिलता है. जबकि पूरे शहर का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है. इनका अपना वाइट सैंड बीच भी है.

शानदार व्यू 

पाम जुमैरह रिजॉर्ट को दुनिया के सबसे अलीशान होटेल में शामिल किया जाता है. यहां रुकने वालों को हर लग्जरी और सुविधा का आनंद लेने का मौका मिलता है. 

आलीशान है होटल 

पाम जुमैरह रिजॉर्ट के अंदर ही इन्फिनिटी स्विमिंल पूल, वाटर स्पोर्ट्स, बीच का शानदार दृश्य दिखाने वाला रेस्त्रां कई सारी सुविधाएं हैं. 

होटल के अंदर स्पोर्ट्स सुविधा 

इस होटल की सुविधाओं को देखते हुए यहां प्रति रात मिनिमम करीब 30 हजार रुपये लगता है. जबकि सीजन के दौरान इसकी कीमत 50 से 80 हजार रुपये तक भी जाती है. 

कीमत 

Follow us on: