भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर एशिया कप 2022 में आपस में टकराने के लिए तैयार हैं. ऐसे में किन बल्लेबाजों के टी20 में सर्वोच्च स्कोर हैं. चलिए जानते हैं पूरी लिस्ट.

भारत vs पाक में कौन आगे

दोनों देशों के वैसे तो कई बल्लेबाज हैं जिन्होंने सर्वोच्च स्कोर बनाए हैं. लेकिन हम आपके लिए टॉप 7 की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्होंने बल्ले से आग उगला है.

टॉप 7 में कौन कौन शामिल

शोएब मलिक इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर हैं. लेकिन इस एशिया कप में ये बल्लेबाज टीम में नहीं है. शोएब मलिक का सर्वोच्च स्कोर 57 रन नाबाद है. मलिक ने 2012 में बेंगलुरु में ऐसा किया था.

7. शोएब मलिक

पाकिस्तान के धाकड़ क्रिकेटर मोहम्मद हफीज रिटायर हो चुके हैं. लेकिन छठे नंबर पर ये बल्लेबाज है. हफीज के नाम 61 रन का सर्वोच्च स्कोर है जो उन्होंने बेंगलुरु में ही बनाया था और वो भी साल 2012 में ही.

6. मोहम्मद हफीज

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम फिलहाल कई रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. बाबर का सर्वोच्च स्कोर 68 रन नाबाद है जो उन्होंने दुबई में साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत के खिलाफ ही बनाया था.

5. बाबर आजम

सिक्सर किंग युवराज सिंह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. युवराज ने 72 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. युवराज ने ऐसा अहमदाबाद में साल 2012 में किया था. 

4. युवराज सिंह

2011 वर्ल्ड कप हीरो गौतम गंभीर का सर्वोच्च स्कोर 75 रन का है. इस बल्लेबाज ने जोहानिसबर्ग में वर्ल्ड कप के दौरान साल 2007 में किया. भारतीय टीम पहले एडिशन में ही चैंपियन बन गई थी.

3. गौतम गंभीर

दूसरे नंबर पर किंग कोहली हैं. कोहली के नाम सर्वोच्च स्कोर 78 रन नाबाद का है. इस बल्लेबाज ने 30 सितंबर 2012 में ये कमाल किया था. 

2. विराट कोहली

पहले नंबर पर पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान हैं. रिजवान की 2021 टी20 वर्ल्ड कप की पारी कोई नहीं भुला सकता. इस बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ ये कमाल किया था. रिजवान का सर्वोच्च स्कोर 79 रन नाबाद है.

1. मोहम्मद रिजवान

टॉप 10 बल्लेबाजों की बात करें तो इसमें विराट कोहली सबसे आगे हैं. विराट कोहली ने तीन बार ये कारनामा किया है. उनके नाम 55 रन नाबाद, 57 और 78 रन नाबाद हैं. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ विराट ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. विराट ने 2012 से अब तक कुल 7 मैचों में 311 रन बनाए हैं.

विराट सबसे आगे

Follow us on: