भारत दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टी20 मुकाबले में कुछ कमाल के रिकॉर्ड देखने को मिले. आइए जानते हैं.
भारत पहली बार 200 रन से ज्यादा बनाने के बाद टी20 मैच हारा.
डेविड मिलर और रासी वान डुसें ने 131 रन जोड़े. यह टी20 में चौथे विकेट के लिए साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी साझेदारी है.
दिल्ली टी20 में स्पिनर्स ने 12.17 की इकॉनमी से रन दिए. यह टी20 में स्पिनर्स की चौथी सबसे खराब इकॉनमी है.
आखिरी 10 ओवर में साउथ अफ्रीका ने 126 रन बनाए. यह सफलता से हासिल किए टार्गेट वाले मैचों में सबसे अधिक है.
इस मैच में 75.76% रन चौके-छक्कों से आए. यह किसी भी टी20 मैच में तीसरे सबसे ज्यादा है.