Ind vs SL, 3rd ODI : सूर्यकुमार यादव की क्या होगी एंट्री, जानें टीम इंडिया की संभावित 'Playing XI'

January 15, 2023

Sports Tak Staff

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा जमा लिया है.

ऐसे में अब सीरीज का अंतिम वनडे मैच 15 जनवरी को खेला जाना है और उससे पहले जानते हैं कि कैसी हो सकती है टीम इंडिया की 'Playing XI'

तीसरे वनडे से पहले सवाल उठ रहा है कि टी20 क्रिकेट में शतक जमाने वाले सूर्यकुमार यादव को वनडे टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में क्या मौका मिल सकता है.

इस तरह तीसरे वनडे से पहले ही सीरीज जीत चुके रोहित शर्मा अब अपनी बेंच  पर बैठे सूर्यकुमार यादव को मौका दे सकते हैं.

ओपनिंग में बात करें तो तीसरे वनडे के लिए रोहित कोई बदलाव नहीं करेंगे और उनके साथ शुभमन गिल खेलते हुए नजर आ सकते हैं. 

मध्यक्रम में विराट कोहली की जगह फिक्स रहेगी. जबकि श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा सकता है. इसके बाद हार्दिक पंड्या और केएल राहुल भी टीम में खेलते हुए नजर आएंगे.

स्पिनर में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की जोड़ी एक बार फिर से खेलती हुई नजर आ सकती है. 

तेज गेंदबाजी में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे और मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज के साथ उमरान मलिक भी खेलते हुए नजर आएंगे.

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराकर रचा इतिहास, 15 साल बाद हुआ ऐसा 

Click Here