IND vs WI : 102 रन बनाते ही पोंटिंग और तेंदुलकर के इस मुकाम पर कोहली रख देंगे कदम
Sports Tak Staff
July 27, 2023 भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होगा.
टीम इंडिया के रन मशीन बल्लेबाज विराट कोहली इस सीरीज में एक बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं.
कोहली अगर तीन मैचों में मिलाकर 102 रन और बनाते हैं तो सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग के क्लब में शामिल हो जाएंगे.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 13000 या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज :-
सचिन के नाम 463 वनडे मैचों में 18426 सबसे अधिक रन दर्ज हैं.
404 वनडे मैचों में कुमार संगाकारा के नाम 14234 रन दर्ज हैं.
375 वनडे मैचों में 13704 रन रिकी पोंटिंग के नाम हैं.
445 वनडे मैचों में 13430 रन सनथ जयसूर्या के नाम दर्ज हैं.
274 वनडे मैचों में कोहली अभी तक 12898 रन बना चुके हैं.
102 रन और बनाते ही कोहली 13000 या उससे अधिक वनडे रन बनाने वाले क्लब में शामिल को जाएंगे.
वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI में इशान किशन या संजू सैमसन में कौन होगा विकेटकीपर, आंकड़ों से जानें जवाब
Next Story window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');